Cricket Image for SL vs IND: दूसरे वनडे में टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी, भारत सीरीज में 1-0 (Image Source: Google)
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां के एम. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
पहले वनडे में भारत ने सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। श्रीलंका को 262 रनों पर रोकने के बाद भारत ने 35 से भी कम ओवरों मे लक्ष्य हासिल कर लिया था। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
भारतीय बल्लेबाजों ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान शिखर धवन और डेब्यूटेंट ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए जबकि पृथ्वी शॉ के बल्ले ने आग उगला था। इसके अलावा मनीष पांडेय और एक अन्य डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला खूब चला था।