श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मेजबान टीम ने वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए ही 17-17 सदस्यीय टीम चुनी है। गौरतलब है कि टी20 सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होगा, वहीं इसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आगाज 13 नवंबर से होगा और इसका आखिरी मैच 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों में ही श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका करेंगे। वहीं ये भी जान लीजिए कि सीरीज के दोनों टी20 इंटरनेशनल और पहला वनडे मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सीरीज के आखिरी दो वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम