कोलकाता, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भोजनकाल तक आठ विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से पहली पारी में बनाए गए 172 के स्कोर के तहत श्रीलंका ने 91 रनों की बढ़त ले ली है और उसके अभी दो विकेट बाकी हैं। टीम की ओर से रंगना हैराथ 43 और सुरंगा लकमल 10 रनों पर नाबाद हैं।
श्रीलंका ने चौथे दिन के पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवाए। टीम की ओर से पहले सत्र में आउट होने वाले बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (35), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा (4) और कप्तान दिनेश चंडीमल (28) रहे। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
श्रीलंका टीम को इस कदर कमजोर करने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को घर भेजा।