Sri Lanka vs Australia: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स अपने अभियान की शुरुआत पिछले साल की उपविजेता श्रीलंका के खिलाफ मैच से करने वाली है। ऑस्ट्रेलियन लीजेंड्स पिछले सीजन देश में COVID-19 प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट का केवल एक मैच खेल सकी थी। शेन वॉटसन की अगुवाई में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स अपना परचम लहराने को बेताब होगी।
वहीं तिलकरत्ने दिलशान पिछले सीजन की तरह इस बार भी श्रीलंका लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे। श्रीलंका लीजेंड्स पिछले सीजन की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ की फाइनलिस्ट थी। फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने उन्हें 14 रन से हराया था। उनका लक्ष्य इस सीजन में अपना पहला खिताब जीतने का होगा।
SL-L vs AU-L Pitch Report: कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों के पक्ष में रहती है। पहले मैच में हमनें ऐसा होते हुए देख भी लिया है। पेसरों के लिए यहां बहुत कम लाभ है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए पिच में क्वालिटी टाइम बिताना होगा। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रनों का है।
