Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety World Series: आज दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका लेजेंड्स

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला श्रीलंका लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका लेजेंड्स ने अब तक...

Advertisement
 sri lanka legends vs south africa legends 2nd Semifinal 
sri lanka legends vs south africa legends 2nd Semifinal  (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 19, 2021 • 11:12 AM

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला श्रीलंका लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका लेजेंड्स ने अब तक इस टूर्नामेंट में चमकदार खेल दिखाया है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद फार्म में लौट चुकी है। इस मैच के विजेता का सामना रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स से होगा, जिसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया था।

IANS News
By IANS News
March 19, 2021 • 11:12 AM

श्रीलंका की टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ मिली हार के अलावा उसने बाकी सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। भारत के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो इस टीम ने चार मैचों में जीत हासिल की है।

Trending

तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी में खेल रही यह टीम कागज पर साउथ अफ्रीका से काफी मजबूत है। खुद कप्तान दिलशान ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है। वह बल्ले और गेंद के साथ शानदार फॉर्म में हैं।

दिलशान टूर्नामेंट में सबसे अधिक 232 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 61 रन रहा है। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (204), सचिन तेंदुलकर (203) का स्थान है। बल्ले से ही नहीं, दिलशान ने गेंद से भी चमक बिखेरते हुए अब तक कुल 12 विकेट हासिल किए हैं।

सिर्फ दिलशान नहीं बल्कि उपुर थरंगा ने भी अपने बल्ले की चमक दिखाई है। थरंगा के नाम 99 रनों का स्कोर है, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है।

Advertisement

Read More

Advertisement