श्रीलंका क्रिकेट टीम ()
15 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों मिली टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की करारी हार के एक दिन बाद श्रीलंका ने पांच वन डे मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है।
टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हुए असेला गुणारत्ने के ठीक होने में अभी समय लगेगा। उनकी जगह ऑलराउंडरा थिसारा परेरा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा मिलिंदा सिरीवर्दाना को भी वन डे सीरीज में मौका दिया गया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इसके अलावा भारत के अलावा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले मलिंदा पुष्पककुमारा और युवा गेंदबाज युवा फर्नांडो पर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। पुष्पककुमारा और फर्नांडो दोनों ने अभी तक वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।