श्रीलंकाई टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में रच दिया इतिहास, 2- 0 से साउथ अफ्रीका को दी टेस्ट सीरीज में पटखनी
23 फरवरी। यहां सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि श्रीलंका ने दूसरे दिन दूसरी पारी में शुक्रवार का खेल खत्म होने
23 फरवरी। यहां सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि श्रीलंका ने दूसरे दिन दूसरी पारी में शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम द्वारा रखे गए 197 रनों के लक्ष्य के जवाब में दो विकेट खोकर 60 रन बना लिए थे।
ऐतिहासिक स्कोरकार्ड
Trending
वहीं तीसरे दिन श्रीलंका के कुशल मेंडिस और ओशडा फर्नाडो ने अपने विकेट को बचाए रखा और श्रीलंकाई टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। ओशडा फर्नाडो ने नाबाद 84 रन बनाए तो वहीं ओशडा फर्नाडो ने 75 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की नाबाद साझेदारी की।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे तो वहीं श्रीलंका ने पहली पारी में 154 रन ही बना सकी। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में श्रीलंका के गेंदबाज कहर बनकर उभरे और अफ्रीकी टीम को केवल 128 रन पर आउट कर दिया था।
Breaking- Srilanka