Advertisement
Advertisement

क्या श्रीलंका ने T20 WC 2024 के दौरान टीम होटल में की थी शराब पार्टी, बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी

श्रीलंका क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम होटल में अपने कई खिलाड़ियों और अधिकारियों पर लगे शराब पार्टी के हालिया आरोपों को नकारा है।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 09, 2024 • 20:08 PM
क्या श्रीलंका ने T20 WC 2024 के दौरान टीम होटल में की थी शराब पार्टी, बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी
क्या श्रीलंका ने T20 WC 2024 के दौरान टीम होटल में की थी शराब पार्टी, बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी (Image Source: Google)

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम होटल में अपने कई खिलाड़ियों और अधिकारियों पर लगे शराब पार्टी के हालिया आरोपों को नकारा है। श्रीलंका क्रिकेट का ये बयान तब आया जब एक अखबार ने 7 जुलाई को श्रीलंका टीम पर शराब पार्टी का आरोप लगाते हुए की खबर छाप दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर श्रीलंका टीम  किरकिरी हो रही थी। अब एसएलसी ने इस आरोप को पूरी तरह से झूठा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया है।

अखबार में छापी गयी उस खबर में कहा गया था कि कम से कम पांच प्रमुख खिलाड़ी, जिनमें तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज, एक अनुभवी तेज गेंदबाज और एक मशहूर ऑलराउंडर शामिल थे। ये सभी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले रात में होटल के एक कमरे में देर रात शराब पीने के सेशन में शामिल थे। इस आर्टिकल में आरोप लगाया गया कि एक नवनियुक्त सहायक कोच और एक प्रमुख खिलाड़ी का मैनेजर, जो मौजूदा टीम में आठ प्रमुख खिलाड़ियों को मैनेज करते है वो भी इस पार्टी का हिस्सा थे। 

Trending


इन सभी आरोपों  खंडन करते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि, "SLC स्पष्ट रूप से और स्ट्रांगली इस आर्टिकल के कंटेंट का खंडन करता है और पुष्टि करता है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए, एसएलसी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि समाचार रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी, मनगढ़ंत और आधारहीन है। हमारा मानना ​​है कि इस तरह की झूठी रिपोर्टिंग से श्रीलंका क्रिकेट, उसके अधिकारियों और खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को गलत तरीके से नुकसान पहुंचता है। उक्त झूठे आरोपों में, श्रीलंका क्रिकेट ने अनुरोध किया है कि संबंधित समाचार पत्र श्रीलंका क्रिकेट को हुए नुकसान को संबोधित करने और सुधारने के लिए 'Right of Reply' खबर पब्लिश करें।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका सिर्फ नीदरलैंड को हरा सका था, जबकि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने उन्हें हार का स्वाद चखा दिया। नेपाल के खिलाफ  मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम के सलाहकार महेला जयवर्धने और हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपना इस्तीफा दे दिया था। 

Advertisement

Advertisement