कोलकाता, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारी में मदद नहीं करेगी। भारत ने श्रीलंका को उसके घर में इसी साल खेल के तीनों प्रारुपों में 9-0 से मात दी थी। श्रीलंका से इस दौरे पर भी ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है।
भारत हालिया दौर में अपने घर में टेस्ट में लगातार टेस्ट सीरीज जीतता आ रहा है। उसे श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
वहीं हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि श्रीलंका सीरीज से अगले साल होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
साहा ने हालांकि सोमवार को पुजारा से इतर राय रखी है। उनका मानना है कि हर सीरीज अपने आप में एक चुनौती है और वो अभी साउथ अफ्रीका के बारे में नहीं सोच सकते।