प्रभात जयसूर्या ने सिर्फ 16 टेस्ट में ही रचा इतिहास, रविचंद्रन अश्विन के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर (Image Source: Google)
Sri Lanak vs New Zealand 2nd Test: श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने 18 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले, इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। बता दें यह प्रभात के 16वें टेस्ट की 29वीं पारी थी।
रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की
बतौर स्पिनर करियर के पहले 16 टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। नौंवी बार उन्होंने यह कारनामा कर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की है। क्लेरी ग्रिमेट पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 10 बार पारी में पांच विकेट लिए थे।