एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। अनुभवी प्लेयर लाहिरू थिरिमान्ने ने अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करके क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए हैं। थिरिमान्ने ने एक स्टेटेमेंट जारी करके अपने संन्यास की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ये संदेश दिया है कि वो रिटायर हो रहे हैं।
थिरिमान्ने ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाना अत्यंत सम्मान की बात है। मेरी 13 साल की यात्रा की अद्भुत यादों और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपसे अब दूसरी तरफ मिलते हैं।'
थिरिमान्ने ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में खेला था। थिरिमान्ने के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मैट में मिलाकर कुल 197 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल भारत के खिलाफ खेला था। तभी से वो लंकाई टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।