एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार पेसर माथीशा पथिराना पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है, जबकि श्रीलंका को अब नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा पर निर्भर रहना होगा।
मंगलवार(23 सितंबर) को खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना बीमार होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
ACC Men’s Asia Cup 2025 – Sri Lanka Team Update
— Sri Lanka Cricket (OfficialSLC) September 23, 2025
Matheesha Pathirana is unwell and will not be available for selection for today’s game against Pakistan.
He did not take part in team practice sessions during the last two days and is currently under medical treatment. pic.twitter.com/Yi6Gq5dJ40
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने जानकारी देते हुए बताया कि पथिराना ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है और फिलहाल श्रीलंका की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजी की जिम्मेदारी नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा पर रहेगी। दोनों गेंदबाजों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है तुषारा ने छह और चमीरा ने पांच विकेट हासिल किए हैं।