इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अगस्त के महीने में श्रीलंकन टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है जहां वो 3 तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से होगी।
टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा करेंगे। वहीं टीम के उपकप्तान विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस होंगे। टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांदीमल, और एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं। आपको बता दें कि धनंजय डी सिल्वा भारत के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में श्रीलंकन टीम का हिस्सा नहीं थे।
ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड ने भी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 14 सदस्य टीम की घोषणा की है जिसमें सलामी बल्लेबाज़ जै क्रॉली शामिल नहीं हैं। ये आक्रमक खिलाड़ी चोटिल है जिस वज़ह से उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह टीम में डैन लॉरेंस को जगह मिली है।
Sri Lanka Test Squad for England Tour Announced #ENGvSL pic.twitter.com/elussddz7y
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) August 7, 2024