Sri Lanka vs Afghanistan 3rd ODI, Dream 11 Team
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जो कि अब अपने निर्णायक मुकाबले तक पहुंच चुकी है। जी हां, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से एक मेहमान टीम अफगानिस्तान ने जीता, वहीं एक मुकाबला मेजबान टीम श्रीलंका ने अपने नाम किया।
सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। इस मैच में आप श्रीलंकाई स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा पर दांव खेल सकते हैं। हसरंगा ने सीरीज का पहला मैच मिस किया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में वापसी करके उन्होंने विपक्षी खेमे में तबाही मचा दी। हसरंगा ने 12 गेंदों पर 29 रनों की पारी और गेंदबाज़ी करके तीन विकेट झटके थे। हसंरगा एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और वह आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप धनंजय डी सिल्वा या इब्राहिम जादरान को चुन सकते हैं।