श्रीलंका को मिला 335 रनों का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी
15 जून। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने शनिवार को द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के सामने 335 रनों की चुनौती रखी है। आस्ट्रेलिया ने कप्तान फिंच के शतक और स्टीवन स्मिथ के
15 जून। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने शनिवार को द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के सामने 335 रनों की चुनौती रखी है।
आस्ट्रेलिया ने कप्तान फिंच के शतक और स्टीवन स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Trending
फिंच ने 132 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 153 रन बनाए। स्मिथ ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। अंत में ग्लैन मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए इसुरु उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लसिथ मलिंगा ने एक विकेट लिया।