पैट कमिंस के छक्के से दहशत में कौवे, वक्त पर उड़कर बचाई जान, देखें वीडियो
Sri Lanka vs Australia: पैट कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ एक ऐसा गगमचुंबी सिक्स जड़ा की गेंद गाले स्टेडियम के पार सड़क पर चली गई। इस छक्के से कौवों की दुनिया में दहशत मच गई।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने गेंदबाजी के अलावा अपनी बैटिंग का भी आनंद उठाया था। ओवर-द-विकेट एंगल से आ रहे श्रीलंकाई स्पिनर जेफरी वेंडरसे की फुल-पिच डिलीवरी का सामना करते हुए पैट कमिंस ने गेंद को गाले में स्टेडियम के बाहर सड़क पर दे मारा। पैट कमिंस के इस छक्के की जमकर तारीफ भी हो रही है।
लेकिन, उनके इस सिक्स से पैड़ पर बैठे कौवे की जिंदगी में जरूर तूफान सा आ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही गेंद पेड़ पर बैठे कौवों की ओर जा रही होती है वैसे ही उनमें दहशत का माहौल बन जाता है। हालांकि, पैट कमिंस के इस सिक्स से कोई भी पक्षी घायल नहीं होता।
Trending
पैट कमिंस जेफरी वेंडरसे की गेंद पर ही आउट होते हैं। आउट होने से पहले पैट कमिंस 18 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन बना जाते हैं। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही श्रीलंका टीम को 10 विकेट से हरा दिया है।
Who’s going to find the ball Pat Cummins just hit out of Galle? #SLvAUS pic.twitter.com/BBSuoiJFm3
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) June 30, 2022
यह भी पढ़ें: SL Vs AUS: दर्द डेविड वॉर्नर को हुआ लेकिन महसूस करेंगे आप, प्राइवेट पार्ट से टकराई गिल्ली
श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 321 रन बनाकर पहली पारी में 109 रनों की बढ़त ले ली थी। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह से फेल हुई और महज 113 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में महज 10 रन बनाने थे जिसे उसने 4 गेंद पर ही बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। कैमरून ग्रीन ने 77 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।