हंबनटोटा, 26 जुलाई | श्रीलंका ने महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को हुए पांचवें और आखिरी वन डे मैच में पाकिस्तान को 165 रनों से हरा दिया। श्रीलंका पांच मैचों की श्रृंखला पहले ही गंवा चुका था, हालांकि आखिरी मैच में मिली जीत के साथ उसने इज्जत के साथ श्रृंखला का समापन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुशल परेरा (116) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 368 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और उसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम को 37.2 ओवरों में 203 रनों पर ढेर कर दिया।
कुशल ने तिलकरत्ने दिलशान (62) के साथ शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर डाली। दिलशान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 70 गेंदों में छह चौके लगाए।
109 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के जड़कर शानदार शतक लगाने वाले कुशल भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। लाहिरू थिरिमाने (30) और दिनेश चांडिमल (29) भी अपने विकेट जल्दी ही गंवा बैठे।