Womens World Cup 2025: रोमांचक मैच में श्रीलंका ने खोला जीत का खाता,19 रन में 6 विकेट गवाकर हारा बां (Image Source: AFP)
Sri Lanka Women vs Bangladesh Women: हर्षिता मडावी (Hasini Perera) के शानदार अर्धशतक औऱ कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार (20 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 7 रन से हरा दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। छह मुकाबलों मे टीम को तीन में हार का मुंह देखना पड़ा और दो मुकाबले बारिश के काऱण बनेतीजा रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में 202 रन बनाए। जिसमें परेरा ने 99 गेंदों में 85 रन और अट्टापट्टू ने 43 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में नीलाक्षी डी सिल्वी ने 38 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया।