Advertisement

रंगना हेराथ के आगे बेबस हुई वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट एक पारी और 6 रन से हारे

17 अक्टूबर, गाल (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के गाले स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 6 रन से हरा दिया। पहले टेस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी कर

Advertisement
Sri Lanka won 1st test by an innings and 6 runs
Sri Lanka won 1st test by an innings and 6 runs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 17, 2015 • 09:36 AM

17 अक्टूबर, गाल (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के गाले स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 6 रन से हरा दिया। पहले टेस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी औऱ कुल 10 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 17, 2015 • 09:36 AM

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिमुथ करुनारत्ने के (186) औऱ दिनेश चंदिमल के शानदार (151) रन की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 484 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था। जब वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरु से ही दबाव में लगी। खासकर श्रीलंकन स्पिनर हेराथ के सामने तो वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए। रंगना हेराथ ने 33 ओवर में 68 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया जिससे वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रन पर सिमट गई । पहली पारी के अधार पर वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका से 233 रन पीछे थी जिसके कारण वेस्टइंडीज को फलोऑन करना पड़ा।

Trending


यहां देखें मैच का पूरा स्कोर कॉर्ड - श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट)


दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के लि कुछ नहीं बदला और एक बार फिर रंगना रेहाथ ने अपनी घूमती गेंद से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया औऱ 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 227 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को एक पारी औऱ 6 रन से अपने नाम कर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के तरफ से दूसरी पारी में जर्मेन ब्लैकवुड ने ही कुछ बढ़िया खेल दिखाया औऱ 92 रन बनाकर आउट हुए।

सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच कोलंबो में 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।

फोटो - ट्विटर

Advertisement

TAGS
Advertisement