संदिग्ध एक्शन का चेन्नई केंद्र में परीक्षण कराएंगे सचित्र सेनानायके
श्रीलंका के प्रतिबंधित ऑफ स्पिन गेंदबाज सचित्र सेनानायके संदिग्ध एक्शन का आईसीसी से मान्यता
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । श्रीलंका के प्रतिबंधित ऑफ स्पिन गेंदबाज सचित्र सेनानायके संदिग्ध एक्शन का आईसीसी से मान्यता प्राप्त चेन्नई केंद्र में परीक्षण कराएंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य गेंदबाजी कोच जिरोम जयरत्ने ने कहा है कि आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद इस आफ स्पिनर ने अपने एक्शन में सुधार कर लिया है।
जयरत्ने ने कहा कि एसएलसी की कार्यकारी समिति को सेनानायके के गेंदबाजी एक्शन के सही होने का भरोसा है और उन्होंने इस आफ स्पिनर के परीक्षण के लिए चेन्नई के श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय जाने को स्वीकृति दे दी है।
Trending
अगस्त में सेनानायके ने पर्थ के पश्चिम ऑस्ट्रेलिया विश्व विद्यालय में अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इंग्लैंड के कार्डिफ विश्व विद्यालय में जुलाई में हुए परीक्षण के बाद आईसीसी ने सेनानायके को निलंबित कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप