श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भारी पड़ा बायो बबल तोड़ना, पांच मेंबर कमेटी करेगी जांच
श्रीलंका क्रिकेट ने इंग्लैंड दौरे के दौरान कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला पर लगे बायो बबल उल्लंघन की जांच को लेकर पांच सदस्यीय पैनल गठित किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड इस बात की...
श्रीलंका क्रिकेट ने इंग्लैंड दौरे के दौरान कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला पर लगे बायो बबल उल्लंघन की जांच को लेकर पांच सदस्यीय पैनल गठित किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि पांच सदस्यीय पैनल मेंडिस, गुनाथीलाके और डिकवेला पर इंग्लैंड दौरे के दौरान लगे प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों की जांच करेगा।"
इन तीनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है। श्रीलंका उच्चतम न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश निमल दिसानायाका, अटॉर्नी एट लॉ पानदुका कीरथीनंदा, एसेला रेकावा, उचिता विक्रमासिंघे और रिटायर मेजर जनरल एम.आर.डब्ल्यू डी जोइसा इस पैनल के सदस्य हैं।
Trending
इन तीनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज के दौरान बायो बबल प्रोटोकॉल से बाहर निकलकर अपने टीम होटल से निकले और सड़क पर घुमे।
इन खिलाड़ियों को बाद में टीम से हटाकर स्वदेश भेज दिया गया था। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे।