Srilanka Vs Pakistan ()
कोलंबो/नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वन डे सीरीज के लिये श्रीलंका ने सूरज रणदीव को टीम में शामिल किया है। रणदीव ने अंतिम बार श्रीलंका के लिये एकदिवसीय मैच अगस्त 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। रणदीव ने 28 वन डे मैचों में 33 विकेट चटकाये हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें आल राउंडर थिसारा परेरा और तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद भी शामिल हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई श्रृंखला में नहीं खेले थे। वन डे सीरीज शनिवार से हम्बनटोटा में शुरू होगी।
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है-