25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार इस सीरीज से पहले उपुल थरंगा से वनडे टीम की कप्तानी छिनी जा सकती है। सिलेक्टर्स ने उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरु कर दी है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जुलाई में जिम्बाब्वे के हाथों मिली करारी हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उपुल थरंगा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। उनके कप्तान रहते हुए इस साल श्रीलंका को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और भारत तीनों से क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ हुई सीरीज में स्लो ओवर रेट के लिए वह दो बार सस्पेंड हो चुके हैं।