Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2020: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स VS बारबाडोस ट्राइडेंटस, जानिए संभावित प्लेइंग XI औऱ रिकॉर्ड

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) के 11वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच 25 अगस्त को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 25, 2020 • 12:41 PM
St Kitts and Nevis Patriots vs Barbados Tridents
St Kitts and Nevis Patriots vs Barbados Tridents (Google Search)
Advertisement

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) के 11वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच 25 अगस्त को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

पैट्रियट्स की टीम शुरुआत के अपने तीनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। दूसरी तरफ बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम ने 3 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है। बारबाडोस की टीम ने इस सीपीएल में एकमात्र मैच पैट्रियट्स के खिलाफ ही जीता है जब दोनों टीमें सीपीएल के दूसरे मुकाबले में ही एक दूसरे से भिड़ी थी।

Trending


Head To Head रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आजतक सीपीएल के इतिहास में कुल 11 मुकाबले खेले गए है जिसमें पैट्रियट्स की टीम ने 7 तो वही बारबडोस की टीम को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स

गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बारबाडोस के सामने परेशानी बनी हुई है। गेंदबाजी में राशिद खान और मिचेल सैंटनर जैसे स्टार खिलाड़ी हैं,लेकिन अब तक वह अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इसके अलावा वॉल्श जूनियर भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। 

बारबाडोस के बल्लेबाज भी खुल कर नहीं खेल पा रहे है। इस मैच में कहीं ना कहीं ओपनर जॉनसन चार्ल्स से सभी को उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और साई होप का भी बल्ला खामोश रहा है ऐसे में बारबाडोस की टीम यह चाहेगी की ये दोनों भी टीम के लिए रन बटोरें।

संभावित प्लेइंग XI

जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, काइल मेयर्स, जोनाथन कार्टर, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, रेमन रीफर, मिचेल सैंटनर, राशिद खान, हेडन वॉल्श जूनियर

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स

पैट्रियट्स के पास एविन लुईस, क्रिस लिन और बेन डंक जैसे खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन अभी तक के सीपीएल में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है। इस मैच में पैट्रियट्स की टीम चाहेगी की ये बल्लेबाज चले और तेजी से रन बनाए।

पैट्रियट्स की गेंदबाजी की बात करे तो टीम में सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी तथा शेल्डन कॉटरेल के रूप में कुछ अनुभवी गेंदबाज है लेकिन वो समय पर विकेट निकालने में सफल नहीं हुए है। 

संभावित प्लेइंग XI

क्रिस लिन, एविन लुईस, जोशुआ डी सिल्वा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), बेन डंक, कीरन पॉवेल, सोहेल तनवीर, रयाद एमरिट (कप्तान), ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल, जॉस-रस जग्गेसर


Cricket Scorecard

Advertisement