11 सितंबर,नई दिल्ली: एविन लुईस और डेवोन थॉमस की तूफानी पारियों की बदौलस सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के सातवें मुकाबले में जमैका तलावाहस को 4 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में सैंट किट्स की यह पहली जीत है। लुईस को उनके तूफानी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
जमैका के 241 रनों के जवाब में सैंट किट्स की टीम ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। सीपीएल के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया जीत का सबसे बड़ा लक्ष्य और सबसे बड़ा स्कोर है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। वहीं चैडविक वॉल्टन ने 36 गेंदों में 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।