Advertisement

डैरेन सैमी के नाम होगा वेस्टइंडीज में बना ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड

6 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट को वर्ल्ड टी- 20 का खिताब दूसरी बार दिलाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को वहां की सरकार ने बड़ा खास तोहफा देकर सैमी के नाम को सदा के अमर कर दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 06, 2016 • 16:31 PM
डैरेन सैमी के नाम होगा वेस्टइंडीज में बना ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड
डैरेन सैमी के नाम होगा वेस्टइंडीज में बना ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड ()
Advertisement

6 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट को वर्ल्ड टी- 20 का खिताब दूसरी बार दिलाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को वहां की सरकार ने बड़ा खास तोहफा देकर सैमी के नाम को सदा के अमर कर दिया है। डैरेन सैमी के नाम पर सेंट लूसिया में मौजूद ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम बदलकर डैरेन सैमी के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा वेस्टइंडीज टी- 20 टीम के ओपनर बल्लेबाज जानसन चाल्स के नाम पर भी स्टेडियम का एक भाग का हिस्सा रखा जाएगा।

इस बात की घोषणा वेस्टइंडीज पीएम कैनी डी एंथोनी ने की है।

Trending


सेंट लूसिया में मौजूद ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड में लगभग 15,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है। ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण 2002 मे पूरा हुआ था। खासकर सेंट लूसिया टूरिस्ट लोगों के बीच काफी आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टी- 20 जीतने के बाज डैरेन सैमी ने अपने बोर्ड के रवैया की काफी अलोचना की थी जिसके बाद से इस बात की जोरो से चर्चा चल रही थी क्या सैमी के इस तरह खुले तौर पर अलोचना करने से वेस्टइंडीज बोर्ड सैमी से खफा होगा। लेकिन वर्ल्ड टी- 20 विजेता कप्तान को दिए इस शानदार तोहफे से लगता है बोर्ड भी बीती बातों को भूलाकर वेस्टइंडीज टीम की भलाई का लिए काम करेगी।

आपको बता दें कि डैरन सैमी का जन्म सेंट लूसिया में ही हुआ था।

फोटो- आईसीसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS