CPL 2020: फिरकी में फंसकर जमैका तलावास हुई ढेर, सेंट लूसिया जॉक्स को मिली 11 रन से शानदार जीत
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया जॉक्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के आखिरी लीग मैच में जमैका तलावास को 11 रन से हरा दिया। सेंट लूसिया के 145 रनों
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया जॉक्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के आखिरी लीग मैच में जमैका तलावास को 11 रन से हरा दिया। सेंट लूसिया के 145 रनों के जवाब में जमैका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी।
4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए जहीर खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया जॉक्स ने निर्धारित 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नजीबुलालाह जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने 32 औऱ रोस्टन चेस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।
जमैका के लिए मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट, वहीं फिडेल एडवर्डस, कार्लोस ब्रैथवेट,संदीप लामिचाने और वीरासैमी परमॉल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावास की शुरूआत शानदार रही और जर्मेन ब्लैकवुड (25) और ग्लेन फिलिप्स (49) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.4 ओवरों में 84 रन जोड़े। इसके जहीर खान औऱ जेवेल ग्लैन की शानदार गेंदबाजी के आगे जमैका की पारी लड़खड़ा गई और अगले 45 रन के अंदर 9 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए और मैच हाथ से निकल गया।
सेंट लूसिया जॉक्स के लिए जहीर खआन और जेवेल ग्लैन ने 3-3 विकेट औऱ केसरिक विलियम्स ने 2 विकेट हासिल किए।
बता दें कि सेमीफाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स का मुकाबला 9 सितंबर को गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 3 बजे शुरू होगा।