सेंट लूसिया जॉक्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पांचवें मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 7 विकेट से हरा दिया।सेंट लूसिया जॉक्स की इस सीजन की यह पहली जीत और बारबाडोस की पहली हार है। इस जीत के साथ ही सैमी एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस ने 18.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। बारिश के कारण मैच काफी देर तक रूका रहा। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार सेंट लूसिया जॉक्स को जीत के लिए 5 ओवरों में 47 रनों का लक्ष्य मिला।
सेंट लूसिया ने आंद्रे फ्लेचर (नाबाद 16), मोहम्मद नबी (15) औऱ रहकीम कॉर्नवाल की पारियों से 4.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।