वेस्टइंडीज की इस जोड़ी ने 33 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास
26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैड के खिलाफ हैडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप की जोड़ी ने एक खास कीर्तिमान बनाया। ब्रेथवेट औऱ होप इंग्लैंड में 33 साल बाद
26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैड के खिलाफ हैडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप की जोड़ी ने एक खास कीर्तिमान बनाया। ब्रेथवेट औऱ होप इंग्लैंड में 33 साल बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।
मेजबान इंग्लैंड के 258 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन विकेट केवल 35 रन पर ही गिर गए। जिसके बाद क्रेग ब्रेथवेट (134 रन) और शाई होप ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 246 रन जोड़े और टीम को मुश्किल परिस्थितियो से बार निकाला। ये पिछले 33 साल में इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों द्वारा की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
Trending
इससे पहले साल 1984 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में गॉर्डन ग्रीनीज और हिलेरी गोम्स ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 287 रन की साझेदारी की थी।
ब्रेथवेट औऱ होप के शानदार शतकों की बदौलत दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 71 रनों की लीड हासिल कर ली है। कैरेबियाई टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना चुकी है। होप 147 रन और जर्मेन ब्लैकवुड 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
This stand between Brathwaite and Hope is West Indies's biggest in England in over last 30 yrs. Greenidge/Gomes 287*, Lord's, 1984.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 26, 2017