Cricket Image for हो गया ऐलान, स्टार ने खरीदे टीवी के राइट्स और Viacom 18 ने खरीदे मोबाइल राइट्स (Image Source: Google)
IPL media rights 2023-2027: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के आने वाले पांच सालों के लिए मीडिया राइट्स को लेकर चर्चा खत्म हो चुकी है क्योंकि आईपीएल के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स बिक चुके हैं और आने वाले पांच सालों में आप अगर टीवी पर आईपीएल देखना चाहते हैं तो इसे आप स्टार पर ही देख पाएंगे।
जबकि अगर आप आईपीएल मोबाइल पर देखने वाले हैं तो इस बार आपको हॉटस्टार की बजाय दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा क्योंकि आईपीएल के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। इस बात पर मुहर किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद लगाई है। जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।