भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। जबकि युवा तिलक वर्मा को भी बिना किसी वनडे अनुभव के टीम में मौका दिया गया है। एशिया कप की टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया है और टीम से उनकी गैरमौजूदगी से फैंस काफी हैरान हैं।
वहीं, जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया गया तो ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक ऐसी गलती कर दी जिसने फैंस के होश उड़ा दिए थे और एक पल के लिए हर कोई चयनकर्ताओं के पीछे पड़ गया था। दरअसल, हुआ ये था कि भारतीय टीम की घोषणा का प्रसारण करने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ग्राफिक में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं किया था और ये दृश्य देखकर भारतीय फैंस हैरान रह गए थे।
ये घटना दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर घटित हुई और अगले 8 मिनट तक शुभमन की सेलेक्शन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। इसके बाद 1 बजकर 34 मिनट पर जब अजीत अगरकर और रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो फिर टीम का आधिकारिक ऐलान किया गया और फिर फैंस की जान में जान आई क्योंकि इस टीम में शुभमन गिल का नाम था।