IPL 2020 के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने जारी की इंग्लिश और हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट,संजय मांजरेकर को किया बाहर
19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की शुरूआत हो जाएगी। प्लेऑफ समेत दुबई,अबु धाबी और...
19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की शुरूआत हो जाएगी। प्लेऑफ समेत दुबई,अबु धाबी और शारजाह के मैदान पर कुल 60 मुकाबले खेले जाएंगे।
आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीजन के लिए अपने इंग्लिश और हिंदी कमेंट्री टीम के सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी है। 12 सितंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीजन के लिए चुने गए हिंदी और इंग्लिश कमेंटेटर्स के बारे में बताया।
Trending
एक फैन के सवाल के जवाह में स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया, यह है आईपीएल 2020 के लिए कमेंटेटर्स। इंग्लिश- सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, इयान बिशप, मुरली कार्तिक और डैनी मॉरिसन। हिंदी - इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा और संजय बांगर।
इन कमेंटेटर्स की लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को शामिल नहीं किया गया है। वह 2008 में हुए पहले सीजन से आईपीएल के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे।
Hi! Here are the #Dream11IPL 2020 commentators. English - Sunil Gavaskar, Harsha Bhogle, Deep Dasgupta, Ian Bishop, Murali Kartik, and Danny Morrison to name a few. Hindi - Irfan Pathan, Ashish Nehra, Jatin Sapru, Nikhil Chopra and Sanjay Bangar.
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 12, 2020पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान रविंद्र जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहने पर हुए विवाद और बांग्लादेश के खिलाफ पिंक टेस्ट मैच के दौरान साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले से मौखिक बहस के बाद इस साल की शुरूआत में बीसीसीआई ने मांजरेकर को अपनी कमेंट्री टीम से निकाल दिया था।
अगस्त में एक ई-मेल के जरिए मांजरेकर ने बीसीसीआई से मांफी मांगने की बात कही थी और आईपीएल के लिए कमेंट्री टीम में शामिल करने की गुजारिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी।