स्टार्क, जॉनसन को आक्रामकता में कमी लानी होगी :मार्क टेलर
मेलबर्न, 23 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि तेज गेंदबाजों मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क को यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में चुना जाता है तो उन्हें गेंदबाजी करते
मेलबर्न, 23 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि तेज गेंदबाजों मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क को यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में चुना जाता है तो उन्हें गेंदबाजी करते हुए आक्रामकता में कमी लानी चाहिए।
दोनो ही गेंदबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की धुरी हैं और इसी महीने हुए एकदिवसीय टूर्नामेंट मेटाडोर कप में विश्राम के बाद उतरे दोनों ही गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टेलर का हालांकि कहना है कि दोनों ही गेंदबाजों ने बीती एशेज सीरीज में जिस दर से रन लुटाए, उसे देखते हुए उन्हें एकसाथ टीम में रखना ठीक नहीं होगा।
स्टार्क और जॉनसन ने एशेज श्रृंखला के दौरान कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए और काफी विकेट अपने नाम किए, लेकिन उन्होंने रन भी काफी लुटाए।
एक वेबसाइट पर शुक्रवार को टेलर ने कहा, "मैं एक क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर कहना चाहूंगा कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो दोनों गेंदबाजों को भिन्न करती हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी की स्टाइल एक जैसी है। अगर वे इसी दर से रन लुटाते रहते हैं तो उन्हें एकसाथ टीम में रखना मुश्किल होगा।"
Trending
(आईएएनएस