Rashid Khan and Mohammad Nabi (Google Search)
आज सीपीएल का पांचवां मुकाबला सेंट लूसिया जॉक्स और बारबाडोस ट्रिडेंट्स की बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जायगा। एक तरफ जहां बारबाडोस की टीम अपना पहला मुकाबला 6 रनों से जीत के आयी है तो वहीं सेंट लूसिया जॉक्स को 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। आज के मैच में दोनों ही टीम के कुछ खिलाड़ियों की नजर कुछ रिकॉर्ड बनाने पर होगी। ऐसे में आइये आज जानते है इस मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।
ऐसा करने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बनेंगे नबी
सेंट लूसिया जॉक्स की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद नबी आज 36 रन बनाते ही अपने टी20 करियर में 4000 रन पूरे कर लेंगे। वो टी-20 में 4000 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बनेंगे। नबी के नाम अभी 259 मैचों में 3964 रन दर्ज है।