Advertisement

RCB vs LSG: केएल राहुल इतिहास रचने से 48 रन दूर, तोड़ देंगे क्रिस गेल का IPL महारिकॉर्ड

RCB vs LSG: केएल राहुल इतिहास रचने से 48 रन दूर, तोड़ देंगे क्रिस गेल का IPL महारिकॉर्ड

Advertisement
RCB vs LSG: केएल राहुल इतिहास रचने से 48 रन दूर, तोड़ देंगे क्रिस गेल का IPL महारिकॉर्ड
RCB vs LSG: केएल राहुल इतिहास रचने से 48 रन दूर, तोड़ देंगे क्रिस गेल का IPL महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 10, 2023 • 03:10 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार (10 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली है। वहीं बैंगलोर को एक मैच में जीत औऱ एक में हार का सामना करना पड़ा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 10, 2023 • 03:10 PM

दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो बैंगलोर और लखऩऊ की टीम में दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही मैच में बैंगलोर के खाते में जीत आई आई। बैंगलोर ने पिछले सीजन एलिमिनेटर में लखनऊ को मात दी थी। 

Trending

इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

केएल राहुल के 4000 रन

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अगर 48 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने 4000 रन पूर कर लेंगे। राहुल ने अब तक खेले गए 112 मैच की 103 पारियों में 47.04 की औसत से 3952 रन बनाए हैं। राहुल के पास सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने का मौका है। आईपील में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 113 मैच की 112 पारियों में यह कारनामा किया था। 

मिश्रा के पास मलिंगा को पछाड़ने का मौका

लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। मिश्रा ने अब तक 168 विकेट लिए हैं, वहीं मलिंगा के नाम 170 विकेट दर्ज हैं। 

डु प्लेलिस के 3500 रन

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 3500 रन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा टी-20 में 300 छक्के पूरे करने के लिए उन्हें चार छक्कों की दरकार है।

निकोलस पूरन के 1000 रन

निकोलस पूरन को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 9 रन की जरूरत है। 

Advertisement

Advertisement