युजवेंद्र चहल-हार्दिक पांड्या ने दूसरे T20I में इतिहास रचकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारत की धरती पर (Image Source: Twitter)
India vs New Zealand 2nd T20I Records: भारत ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने, आइए जानते हैं।
सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अब इस फॉर्मेट में 91 विकेट हो गए हैं। चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं।