Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले AUS बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी,वजह भी बताई 

India Tour Of Australia 2020-21: भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को शामिल करने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के कारण इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया से किनारा...

Advertisement
Will Pucovski India Tour Of Australia 2020-21
Will Pucovski India Tour Of Australia 2020-21 (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Nov 15, 2020 • 01:25 PM

India Tour Of Australia 2020-21: भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को शामिल करने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के कारण इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया से किनारा कर लिया है। पुकोवस्की को 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह मिली है। वह टीम में शामिल किए गए पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जमा कर प्लेइंग XI में अपना दावा मजबूत किया है।

IANS News
By IANS News
November 15, 2020 • 01:25 PM

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टेस्ट सीरीज से पहले अपनी दावेदारी को और पुख्ता करने के लिए छह दिसंबर से सिडनी में शुरू हो रहे टूर मैच में एक और मौका मिलेगा।

Trending

उन्होंने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था, " ईमानदारी से कहूं तो यह मीडिया द्वारा बनाई गई बातें हैं। मैं सिर्फ इस बात पर नियंत्रण कर सकता हूं कि मैं अपनी तैयारियां कैसी करता हूं और मैच में किस तरह से जाता हूं ताकि मुझे यह महसूस हो कि मेरी बल्लेबाजी अच्छी है। मैं सोशल मीडिया से बाहर हूं, इसने मेरे लिए काम आसान कर दिया है। अगर आपके पास ट्विटर ऐप नहीं है तो आपको कोई टैग नहीं कर सकता। इसलिए यह मेरे लिए आसान हो गया है।"

22 साल के इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया से दूर रहने के फैसले का मुख्य कारण हालांकि जीवनशैली में बदलाव से जुड़ा हुआ है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पुकोवस्की के हवाले से लिखा, "जैसे ही यूरोप में फुटबाल ट्रांसफर विंडो खत्म हुई मेरे लिए इसका कोई ज्यादा उपयोग रह नहीं गया था। मैं काफी लंबे समय से इसके बारे में सोच रहा था। आप स्क्रोल कर काफी लंबा समय बेकार करते हैं। आप उस समय का उपयोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर सकते हैं।" 
 

Advertisement

Advertisement