वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) रविवार को इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस और भारत की मिताली राज के बाद वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5000 रन बनाने वाली तीसरी महिला क्रिकेट बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में किया।
30 साल की टेलर 5000 रन उस वक्त बनाया जब उसने सादिया इकबाल की गेंद पर सिंगल लिया और पारी का 42वां रन बनाया। वेस्टइंडीज की कप्तान ने अपने करियर की 129वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज महिला क्रिकेटर भी बनीं।
भारत की वनडे इंटरनेशनल कप्तान मिताली राज, जिन्होंने 5000 रन तक पहुंचने के लिए 144 पारियां लीं, वह यहां तक पहुंचने वाली सबसे तेज महिला क्रिकेटर थीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस ने वनडे में अपनी 156वीं वनडे पारी में ऐतिहासिक 5000 का आंकड़ा पार किया था।