स्टीव स्मिथ अब इस T20 लीग में मचाएंगे धमाल, IPL 2018 में खेलने पर लगा था बैन
25 मई,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को प्रस्तावित ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के मार्की खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। जिसका एलान गुरुवार (24 मई) को किया गया। स्मिथ के अलावा शाहिद अफरीदी, डेविड मिलर, सुनील नारायण, ड्वेन
25 मई,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को प्रस्तावित ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के मार्की खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। जिसका एलान गुरुवार (24 मई) को किया गया। स्मिथ के अलावा शाहिद अफरीदी, डेविड मिलर, सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, डैरेन सैमी और लसिथ मलिंगा भी इन मार्की खिलाड़ों की लिस्ट शामिल हैं।
क्रिकेट कनाडा इस टी20 लीग में 6 टीमों को शामिल करना चाहते हैं, जिनके बीच एक महीने में 22 मैच खेले जाएंगे। अगर सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो यह टूर्नामेंट 25 जून से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
Trending
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के मामले में स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी बैन लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों खिलाड़ियो को ग्रैड क्रिकेट खेलने की इजाजत दी है।
बैन के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में नहीं खेल सके।
The marquee players for Canada's Global T20 tournament have been announced!@stevesmith49 @lynny50 @SAfridiOfficial @henrygayle @SunilPNarine74 @Russell12A @DJBravo47 @darensammy88 @DavidMillerSA12
— ICC (@ICC) May 25, 2018
Lasith Malingahttps://t.co/ZFLTHsmwhw pic.twitter.com/Wavbtr1vI4