एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में चौथे दिन गाबा में ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर आमने-सामने आ गए। आर्चर की खतरनाक बाउंसर के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया दूसरा एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा उस पल की रही जब स्टीव स्मिथ और जॉफ्रा आर्चर आपस में भिड़ गए।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 65 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए और मैच खत्म किया। लेकिन नौवें ओवर में वो पल आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया।