ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने (Steve Smith) आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट में पारी की शुरुआत ना करने के अपने फैसले पर चुप्पी तोड़ी है।
स्मिथ ने कहा कि, "मुझसे पूछा गया कि मैं कहां बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा और मैंने कहा चार। मैंने यह भी बताया कि मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने में खुश हूं। मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं लेकिन नंबर 4 मेरे लिए आइडियल रहेगा। मैंने पिछले सप्ताह कुछ रिपोर्टें देखीं जिनमें कहा गया था कि मैंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था, लेकिन ऐसा नहीं था। मैंने कहा कि आप जहां चाहें वहां बल्लेबाजी करने में मुझे खुशी होगी, लेकिन चार मेरी प्राथमिकता होगी।"
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने आगे कहा कि, "कैमरून ग्रीन के बाहर होने पर अब एक स्थान उपलब्ध है। न्यूज़ीलैंड के बाद मेरी मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के साथ बातचीत हुई। उन्होंने मुझे टॉप पर बल्लेबाजी नहीं करने को प्राथमिकता दी। वे चाहते थे मैं उनके बाद बल्लेबाजी करूं। वे मेरे टॉप बल्लेबाजी ना रने को लेकर काफी दृढ़ थे।"