स्टीव स्मिथ ने 141 रन बनाकर रचा इतिहास,महान सुनील गावस्कर का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ा (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। स्मिथ ने अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 251 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 141 रन की पारी खेली। जेफ़री वैंडर्से की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुनील गावस्कर और यूनिस खान को पछाड़कर 13वें नंबर पर आ गए हैं।
स्मिथ के अब 115 टेस्ट मैच की 205 पारियों मे 56.33 की औसत से 10140 रन हो गए हैं। वहीं गावस्कर के नाम 125 टेस्ट की 214 पारियों में 10122 रन और यूनिस के नाम 118 टेस्ट की 213 पारियों में 10099 रन दर्ज हैं।