स्टीव स्मिथ ने 141 रन बनाकर रचा इतिहास,महान सुनील गावस्कर का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ा
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। स्मिथ ने अपने...

Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। स्मिथ ने अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 251 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 141 रन की पारी खेली। जेफ़री वैंडर्से की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुनील गावस्कर और यूनिस खान को पछाड़कर 13वें नंबर पर आ गए हैं।
Trending
स्मिथ के अब 115 टेस्ट मैच की 205 पारियों मे 56.33 की औसत से 10140 रन हो गए हैं। वहीं गावस्कर के नाम 125 टेस्ट की 214 पारियों में 10122 रन और यूनिस के नाम 118 टेस्ट की 213 पारियों में 10099 रन दर्ज हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए। उन्होंने इस लिस्ट में गावस्कर और यूनिस के अलावा ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ा।
बता दें कि पहले दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ ने पहली गेंद पर रन लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे किए थे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बने
Only one partnership for Australia against Sri Lanka in Tests has ever been higher than Steve Smith and Usman Khawaja's 266 pic.twitter.com/5p4TBmdIdm
— 7Cricket (@7Cricket) January 30, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 135 रन के कुल स्कोर तक 2 विकेट गवाए थे। जिसके बाद स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 266 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। यह श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।