David Warner को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के बन गए हैं नए टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनेजमेंट को उनकी रिप्लसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
स्टीव स्मिथ हमारी लिस्ट में शामिल हैं। यूं तो स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए उनकी रिप्लसमेंट बन सकते हैं। हाल ही में स्मिथ ने ऐसा करने की इच्छा भी जाहिर की है। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 58.01 की शानदार औसत से 9514 रन बनाए हैं।