Steve Smith fifth visiting captain to make 150 plus score in India ()
रांची, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| स्टीव स्मिथ भारत में पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं। स्मिथ यहां के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 178 रनों पर नाबाद लौटे। स्मिथ ने अपनी 361 गेंदों की पारी में 17 चौके लगाए।
भारत में उसी के खिलाफ पांच सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले कप्तानों में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड पहले स्थान पर हैं। लॉयड ने 1975 में मुम्बई में 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक का नाम आता है, जिन्होंने 2012 में कोलकाता में 190 रन बनाए थे।
Steve Smith 153* - 1st Aussie capt & 5th visiting capt to make 150+ in India
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 17, 2017
Clive Lloyd has done it 3 times & Alastair Cook twice!#IndvAus