Steve Smith hits 27th Test century, create history against India at SCG (Australia Batsman Steve Smith)
भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 27वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 27 शतक लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिन ने 136 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। जबकि कोहली ने 141वीं पारी में 27वां टेस्ट शतक जड़ा था।
Fewest inns to 27 Test hundreds
— Adam Burnett (@AdamBurnett09) January 8, 2021
Bradman 70
STEVE SMITH 136
Kohli 141
Tendulkar 141
Gavaskar 154
Hayden 157
#AUSvIND
टेस्ट में सबसे तेज 27 शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने सिर्फ 70 पारियों में यह कारनामा किया था।