Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक है और इस पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए।
राहुल-रूट की बराबरी
स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 36वां शतक है औऱ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी की है। अब उनसे आगे सचिन तेदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा ही हैं।
MOST HUNDREDS IN TEST HISTORY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
1) Sachin Tendulkar - 51
2) Jacques Kallis - 45
3) Ricky Ponting - 41
4) Kumar Sangakkara - 38
5) Steve Smith, Rahul Dravid & Joe Root - 36 pic.twitter.com/MP0sV7CQRl