Advertisement

स्टीव स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, सचिन तेंदुलकर-रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड्स तोड़ डाले

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर...

Advertisement
स्टीव स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, सचिन तेंदुलकर-रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड्स तोड़ डाले
स्टीव स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, सचिन तेंदुलकर-रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड्स तोड़ डाले (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2025 • 04:22 PM

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक है और इस पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2025 • 04:22 PM

राहुल-रूट की बराबरी

Trending

स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 36वां शतक है औऱ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी की है। अब उनसे आगे सचिन तेदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा ही हैं। 

संगाकारा औऱ सचिन को पीछे छोड़ा

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 36 शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल कर कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। संगाकार ने इसके लिए 210 पारी औऱ तेंदुलकर ने 218 पारी खेली थी। 200 पारी के साथ रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं। 

बतौर ऑस्ट्रेलियाई एशिया में सबसे ज्यादा रन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बतौर एशियाई ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड स्मिथ ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने एशिया में 1889 रन बनाए हैं।  इसके अलावा बतौर ऑस्ट्रेलियाई एशिया में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।  42वीं पारी में 15वां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने रिकी पोंटिंग (48 पारी) की बराबरी की। 

Advertisement

Advertisement