स्टीव स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, सचिन तेंदुलकर-रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड्स तोड़ डाले
Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर...

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक है और इस पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए।
राहुल-रूट की बराबरी
Trending
स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 36वां शतक है औऱ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी की है। अब उनसे आगे सचिन तेदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा ही हैं।
MOST HUNDREDS IN TEST HISTORY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
1) Sachin Tendulkar - 51
2) Jacques Kallis - 45
3) Ricky Ponting - 41
4) Kumar Sangakkara - 38
5) Steve Smith, Rahul Dravid & Joe Root - 36 pic.twitter.com/MP0sV7CQRl
संगाकारा औऱ सचिन को पीछे छोड़ा
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 36 शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल कर कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। संगाकार ने इसके लिए 210 पारी औऱ तेंदुलकर ने 218 पारी खेली थी। 200 पारी के साथ रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं।
Fewest Innings to reach 36 Test Centuries
— CricBeat (@Cric_beat) February 7, 2025
200 - Ricky Ponting
206 - Steven Smith*
210 - Kumar Sangakkara
218 - Sachin Tendulkar
239 - Jacques Kallis
276 - Joe Root
276 - Rahul Dravid #SLvAUS
बतौर ऑस्ट्रेलियाई एशिया में सबसे ज्यादा रन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बतौर एशियाई ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड स्मिथ ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने एशिया में 1889 रन बनाए हैं। इसके अलावा बतौर ऑस्ट्रेलियाई एशिया में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। 42वीं पारी में 15वां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने रिकी पोंटिंग (48 पारी) की बराबरी की।