WI vs AUS Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd Test) गुरुवार, 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) खेलते नज़र आ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और कोच मैकडॉनल्ड्स ने स्टीव स्मिथ की टेस्ट टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि स्टीव स्मिथ ने अपनी उंगली में लगी चोट से उभरने के बाद बैटिंग प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘न्यूयॉर्क में स्टीव स्मिथ ने कुछ हिट लगाए हैं, जो मुझे लगता है कि टेनिस बॉल और इनक्रेडी-बॉल से लगाए गए थे। मुझे लगता है कि उसका घाव ठीक हो रहा है, इसलिए अगला चरण यहां आकर नेट पर कुछ गेंदें खेलना है। इसलिए हमें अगले कुछ दिनों में और जानकारी मिल जाएगी।’