India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में हर हाल में शिकस्त देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के WTC फाइनल खेलने का सपना तोड़ सकते हैं-
मार्नस लाबुशेन: मौजूदा समय में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। मार्नस लाबुशेन को ना केवल स्पिन गेंदबाजों को खेलने में महारत हासिल है बल्कि इस वक्त वो जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखकर इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वो अपनी छाप जरूर छोड़ेगे। पिछले 6 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से शतक निकले हैं। मार्नस लाबुशेन ने अबतक 33 टेस्ट मैच में 59 की औसत से 3150 रन बनाए हैं।

