Ian Bell को पछाड़ देंगे Steve Smith, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 46 रन बनाकर करेंगे ये कारनामा (Steve Smith)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS ODI) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर, गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ इयान बेल (Ian Bell) से आगे निकलने का मौका होगा।
सिर्फ 46 रन बनाकर इयान बेल को पछाड़ देंगे स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ रनों का अंबार लगाते हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा किया है। उनके नाम इंग्लैंड के सामने ODI क्रिकेट में 34 मैचों में 1103 रन दर्ज हैं। अब अगर यहां से वो इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सिर्फ 46 रन और बनाते हैं तो स्मिथ ऐसा करके इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में इयान बेल से ज्यादा रन अपने नाम करे देंगे।