सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली कौन खिलाड़ी बेस्ट है? ये एक ऐसा सवाल है जो आए दिन क्रिकेट जगत में उठता रहा है। हालांकि, कोई भी कभी स्पष्ट या सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लाबुशेन स्टीव स्मिथ से कई सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली कौन सा खिलाड़ी बेस्ट है?
लाबुशेन के सवाल को सुनकर स्टीव स्मिथ भी कुछ देर के लिए ठहर जाते हैं और कहते हैं, 'टेस्ट क्रिकेट में मैं सचिन के साथ जाना चाहूंगा विराट कोहली के पास अभी भी काफी लंबा करियर बचा हुआ है। हालांकि, वाइट बॉल क्रिकेट में विराट को हराना काफी ज्यादा मुश्किल है।'
बता दें कि विराट कोहली से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया था कि वो दूर-दूर तक सचिन के आस-पास नहीं हैं। विराट ने कहा था कि आप उस शख्स से उनकी तुलना नहीं कर सकते जिसको देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वहीं अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की बात करें तो विराट सचिन के बेहद करीब आ गए हैं।
Virat or Sachin? Smith couldn't duck that bouncer from Marnus#TheTestOnPrime S2, watch now!https://t.co/vkPythFpA3 pic.twitter.com/wgSfH5pwCn
— prime video IN (@PrimeVideoIN) January 12, 2023